Sunday, March 13

ऐ प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम

       क्लियोपेट्रा और मार्क एंटनी की प्रेम कथा को शायद कुछ ही लोग जानते होंगे. इन दोनों की कहानी इतिहास की सबसे दुखद कहानी थी. क्लियोपेट्रा मिस्र की रानी  थी और एंटनी रोम का राजा. इन दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया था, वो कहते हैं न की प्यार की कोई उम्र नहीं होती ये कही भी, किसी से भी, किसी भी उम्र में हो सकता है.
 इन दो शक्तिशाली मुखियाओं के प्रेम ने उस समय की राजनीति पर गहरा असर डाला. इससे मिस्र की स्थिति मजबूत हो गई, लेकिन रोम में ही एंटनी का विरोध होने लगा.  एंटनी क्लियोपेट्रा के प्रेम में पागल था. उसने अपनी पत्नी ओक्टोविया को छोड़ दिया और क्लियोपेट्रा से शादी कर ली. इससे नाराज हो कर ओक्टोविया के भाई ने मिस्र पर हमला कर दिया. जिसमें  रोम ने भी उसका पूरा साथ दिया. इसके बाद मिस्र और रोम में भयंकर युद्ध शुरू हो गया. एक दिन के बाद ही एंटनी को ख़बर मिली कि क्लियोपेट्रा कि हत्या हो गई है. एंटनी को बहुत दुःख हुआ, उसनें तुरंत ख़ुद के तलवार भोंक ली.  थोड़ी देर बाद जब क्लियोपेट्रा को इसका पता चला तो वह भी इसे सह न सकी  और आत्महत्या कर ली. इस करुण  प्रेम कथा पर आज तक नाटक और फिल्में लिखी जाती हैं.