Thursday, December 30

विज्ञापन

 एक आदमी मर कर ऊपर पहुंचा,यमराज के पास हाज़िर होने से पहले उसने स्वर्ग और नरक के दरवाजे से झाँक कर वहां का नज़ारा देखा.स्वर्ग में सब कुछ अच्छा था, शान्ति थी, कोई उन्घ रहा था,कोई पढ़ रहा था,कोई प्रार्थना कर रहा था पर नरक का दृश्य अदभुत था.वहां नाच-गाना चल रहा था, खाना पीना हो रहा था.खूब रोशनी थी.जब यह आदमी यमराज के पास हाज़िर हुआ उसने  कहा  की  महाराज  मुझे  नरक  दे  दीजिये.पर जैसे ही वह नरक गया और हत्थोड़े-पिटाई  से  सामना पड़ा, तो वह  चिल्ला  पड़ा , "मेरे  साथ  धोखा  हुआ  है ". उसे  फिर  यमराज  के  पास  ले  जाया  गया , तो उसने कहा की मैंने देखा कुछ और, भोगा  कुछ और है. ये  तो धोखा ही हुआ.इस पर यमराज ने कहा की तुमने जो कुछ देखा,वह असल में नरक के विज्ञापन विभाग का कमाल था....तो देखा आपने विज्ञापन का कमाल इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले  उसकी  पूरी  जानकारी  जरुर ले ले

जागो ग्राहक जागो

हम रो रोकर लिखते हैं वो यूं हंसकर पढ़ जाते हैं

हम रो रोकर लिखते हैं वो यूं हंसकर पढ़ जाते हैं .........
जो सपनों को तोड़ चुके हैं वो सपनों में आते है
आंसूं बरसाती आंखों ने टूटे ख्वाबों को ढोया
वादों की यादों में पड़कर जाने मन कितना रोया
हम रो रोकर लिखते हैं वो यूं हंसकर पढ़ जाते हैं .........

तुम्हारे साथ

तुम्हारे साथ रहकर
अक्सर मुझे ऐसा महसूस हुआ है
कि दिशाएँ पास आ गयी हैं,
हर रास्ता छोटा हो गया है,
दुनिया सिमटकर
एक आँगन-सी बन गयी है
जो खचाखच भरा है,
कहीं भी एकान्त नहीं
न बाहर, न भीतर।